कोरोना महामारी से निपटने के लिए PM ने देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की हैं। जिससें सभी कामों पर इसका प्रभाव पड़ा है। विकास के सभी काम बंद हो गया है। लखनऊ में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग समेत विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की। डिप्टी CM ने कहा कि 15 अप्रैल से कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया जाय। उन्होंने कहा कि लंबे समय से रुके निर्माण कार्यों एक्सप्रेस वे हाईवे ओवर ब्रिज समेत विभिन्न निर्माण कार्यों को प्रारम्भ किया जाया। उन्होंने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन के सभी नियमों को ध्यान में रख कर काम प्रारम्भ किया जाय । डिप्टी CM ने बताया कि इसके साथ ही 15 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू होगी निर्माण, शिक्षा, कृषि संबंधित कामकाज पर फैसले के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया। लॉकडाउन बढ़ाने पर केंद्र सरकार के आदेश के हिसाब से फैसला लिया जाएगा। यूपी के सामने भी कोरोना संक्रमण को रोकने के साथ-साथ ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को फिर से रफ्तार देने की दोहरी चुनौती है।