दुल्लापुर गाजीपुर स्थानीय स्तर पर नाइयों की दुकान न खुलने से क्लीन शेव कराने वाले या बालों की कटाई कराने वाले अत्यंत परेशान हैं ऐसे लोग जो दाढ़ी या बाल कटवाने के लिए सलून का सहारा लेते थे ऐसे लोगों की परेशानी लाक डाउन में बर्फी दिखाई दे रही है 21 दिनों के लिए हुए लॉक डाउन को लेकर लोगों में आस की किरण जगी थी कि 21 दिन बाद नाइयों की दुकान खुलेगी और हमारी समस्या का समाधान होगा परंतु लॉक डाउन की अवधि और बढ़ जाने से लोगों के माथे पर चिंता की लकीर खींच गई है