विकासखंड जखनिया अंतर्गत ऐसे अनेकों गांव में कुछ खास तरह के कार्ड धारकों को छोड़कर आमजन की पहुंच से निशुल्क खाद्यान्न वितरण अभी कोसों दूर है लॉक डाउन से उत्पन्न हुए संकट जिससे रोजगार धंधे बंद हो गए क्षुधा की शांति के लिए होने वाली आय पर ग्रहण लग गया परंतु 2 जून की रोटी के लिए सरकार द्वारा किया गया निशुल्क खाद्यान्न वितरण का वादा अभी पूरा नहीं हो सका है ऐसे विकासखंड जखनिया के अंतर्गत पड़ने वाले अनेकों गांव जिनमें दुल्लापुर देवा जलालाबाद भी शामिल है इन गांव के लोग आस लगाए बैठे हैं कि कब निशुल्क मिलने वाला खाद्यान्न हमें मयस्सर हो ताकि मां-बाप के साथ-साथ उनके कलेजे के टुकड़े को भूखे पेट सोने की नौबत ना आन पड़े।