उत्तरप्रदेश राज्य के गाजीपुर जिला जखनिया प्रखंड से उपेंद्र कुमार ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 09-04-20 को रात 08:45 बजे बताया कि ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 09-04-20 को ही तक़रीबन 04:30 बजे शाम को एक खबर रिकॉर्ड की थी। जिसका शीर्षक था "उज्वला योजना का पैसा बैंकों में लेने व गैस की बुकिंग की बाद भी गैस नही मिलने से महिलाएं परेशान" . खबर में बताया गया था कि गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लॉक के दुल्लाहपुर क्षेत्र की रहनें वाली कुछ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सही जानकारी नहीं होने के कारण दुल्लाहपुर बाजार में भटकना पड़ रहा है। जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो चूरामनपुर की रहने वाली गीता देवी व अन्य महिलाओं ने बताया कि उज्वला योजना के तहत ऑनलाइन गैस की बुकिंग के बाद भी गैस नहीं मिलने से वे लोग परेशान हैं और अब निराश होकर घर जाने की नौबत आ गयी है । संवादाता उपेंद्र कुमार ने इस खबर को इंडियन वृन्दावन गैस के अधिकारीयों एवं अन्य ग्रुप में साझा किया गया। इसके बाद गीता देवी व अन्य महिलाओं को मात्र 1 घण्टे में ही गैस मिल गया। जिसके बारे में गीता देवी ने उपस्थित सभी लोगों को बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी जरूर सुनें और अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी मोबाईल वाणी टीम को सन्देश लगाकर अवगत कराएं ताकि हो रही असुविधा की समाधान करवाने का प्रयास किया जा सके ।