गाजीपुर जनपद के सभी बैंकों में आए दिन लगातार लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है जिसका मुख्य कारण है उज्जवला योजना का पैसा सीधे उनके खाते में आना और उससे संबंधित कुछ अधूरी और कंफ्यूज करने वाली जानकारी जिसकी वजह से आए दिन लोग बैंकों में इस लॉकडाउन के बाद भी भयावहः परिस्थिति में भी शोसल डिस्टेंस का ख्याल न करते हुए भीड़ लगा रहे हैं और जब किसी से भी पूछा जाता है कि आप किस लिए आये हैं तो महिलाएं कहती हैं कि " हम गैस क पइसा उतारे आल हइं ना उतारब बाऊ त पईसवा वापस चल जाई " जिस बात को संज्ञान में लेते हुए गाजीपुर जनपद के नीलकंठ एचपी गैस वितरण केंद्र के मनीष साहू जी से मोबाइल वाणी संवाददाता ओपेन्दर कुमार से हुई सीधी वार्ता में उन्होंने बताया कि यैसी कोई बात नहीं है आपके खाते में उज्जवला योजना का पैसा सरकार द्वारा भेजा जा रहा है वह पैसा आपके खाते में सेफ रहेगा हां आपको प्रति महीना गैस सिलेण्डर लेना अनिवार्य है आप गैस सिलेण्डर लेते हैं तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी जाएगा ओटीपी के ही माध्यम से यह सूचना मंत्रालय तक और संबंधित विभागों में पहुंच जाएगी कि आपने गैस प्राप्त कर लिया है और आपके खाते में पुनः अगला पैसा भेज दिया जाएगा यदि आप गैस नहीं लेते हैं तो आपका अगला पैसा नहीं आएगा इसलिए आपको बेवजह बैंकों में परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप गैस अपने पैसे से प्राप्त करते रहें जब लॉकडाउन खत्म होता है तो आप अपना पैसा बैंक से उतार सकते हैं चाहे आप अभी उतारें या महीना भर बाद उतारिए वह पैसा आपके खाते में ही पड़ा रहेगा लेकिन जब आप गैस सिलेण्डर नहीं लेते हैं तभी आपको दिक्कत होगी साथ ही हम आप सभी श्रोता बंधुओं को बताना चाहेंगे कि किसी भी प्रकार की सही व संपूर्ण जानकारी के लिए गाजीपुर मोबाइल वाणी के नि:शुल्क नंबर 09266300111 पर डायल करके सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं