अब डाकिया डाक लेकर ही नहीं आएगा बल्कि आपके पैसों को भी आपके घर तक लेकर आएगा। लॉक डाउन में अगर आपको पैसे की जरूरत है और आप बैंक और डाकघर नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपकी एक फोन पर डाकिया खुद आपके खाते से पैसे लेकर आपके घर तक आएगा। बस लाभार्थी या खाता धारक का बैंक खाता किसी बैंक का होना चाहिए। संबंधित खाते का आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है। एक बार में एक खाते से अधिकतम ₹10000 ही निकाले जा सकेंगे पोस्ट मास्टर जनरल प्रणव कुमार ने बताया की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से इसकी शुरुआत कर दी गई है जौनपुर के लिए लैंडलाइन नंबर 054 52 2435 22 वा मोबाइल नंबर 9430800816 तथा गाजीपुर के लिए अधीक्षक डाकघर गाजीपुर मंडल के लैंडलाइन नंबर 0 5482220385 व मोबाइल नंबर 94 15 16 8111 पर सूचना देनी होगी।