आज आठ अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। संकटमोचक हनुमान भगवान का पूजा-पाठ कर कोरोना महामारी से मुक्ति की प्रार्थना की जाएगी। लॉक डाउन के चलते मंदिरों में प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सामान्य पूजा होगी। कई विद्वानों ने कहा कि आठ अप्रैल को पूर्णिमा उदय कालिन मेष लग्न चित्रा नक्षत्र पड़ रहा है। इसलिए इस दिन हनुमान जयंती मनाई जाएगी। कहा कि जब जब मनुष्य पर संकट पड़ा है हनुमान भगवान धरती पर अवतरित होते रहे हैं और मनुष्य की हर विपदा को हरा है। हमें हनुमान भगवान से पुलिस, डॉक्टर, नर्स, नगर निगम व मीडियाकर्मियों के उत्तम स्वास्थ्य की भी कामना करनी होगी।