दुल्लापुर गाजीपुर रात्रि के 9:00 बजे से 9 मिनट दीपक जलाने का सिला जो शुरू हुआ मानो दीपावली सा माहौल नजर आ रहा था ऐसे में कोरोना रुपी भय को मानो 130 करोड़ की जनता दीपों से निकलने वाली दिव्य शक्ति से उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित नजर आ रही थी लोगों ने अनेकों तरह के प्रयोग इस 9 मिनट के लिए दीपों को जलाने में किये कहीं कहीं पटाखे भी छोड़े गए तो कहीं भारत माता की जय वंदे मातरम के साथ-साथ शंख की ध्वनि भी सुनाई दे रही थी