श्रोताओं आपको तस्वीर के माध्यम से यह दिखाना चाहेंगे की इस कोरोना कालचक्र से भयभीत व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी वहीं घरों से नित्य बचे हुए खाने जो जीव जंतुओं के पेट का नेवाला बनते थे व्यवसाय बंद हो जाने से इंसान के ऊपर भूखमरी का खतरा मंडराने से बाहर जीव जंतुओं के लिए डाला जाने वाला खाना बंद हो गया है तथा मिष्ठान व होटलों के साथ-साथ खाद्य सामग्री बनाने वाली दुकानों के बंद हो जाने से जीव जंतुओं के ऊपर भी भूखमरी का खतरा दिखाई दे रहा है देखिए यह डॉगी विचारा क्या कह रहा है