उत्तरप्रदेश राज्य से उपेन्दर कुमार ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गाज़ीपुर जनपद के जलालाबाद यूनियन बैंक पर लोग पैसे की लेन -देन के लिए भीड़ लगा कर गेट पर खड़े हो जाते थे। जिससे संक्रमण का ख़तरा बढ़ने का डर था। जब इस बात से बैंक प्रबंधक को अवगत कराया गया तो उनके द्वारा भी गैर जिम्मेदाराना ज़वाब मिला। इस ख़बर को गंभीरता से लेते हुए तीन दिन पहले यानि दिनांक 31 मार्च 2020 को गाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया और संबंधित अधिकारी व प्रशासन के लोगों को इस ख़बर से अवगत कराया गया। इसका असर यह हुआ कि दिनांक 3 अप्रैल 2020 को बैंक प्रबंधक द्वारा अपने बैंक के नियमों को सख़्त करते हुए नोटिस लगा दिया हैं। जिसके प्रभाव से लोग कतार से बाहर या सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उन्हें गार्ड द्वारा बैंक के अंदर प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा और ना ही पैसे का लेनदेन किया जाएगा। नोटिस का पालन करते हुए लोग अब बैंक के बाहर बने सफेद गोला के अंदर ही खड़े होकर अपने बारी का इंतज़ार कर रहे है। एक बैंक उपभोक्ता हरदासपुर खुर्द निवासी चन्दन कुमार से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा कड़ाई से इस नियम का पालन करवाया जा रहा है। अब सुरक्षित रूप से लोग बैंक में लेन-देन कर पा रहे है।