उत्तरप्रदेश राज्य से प्रमोद वर्मा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जलालाबाद ग्राम सभा में निवास करने वाले किसन ने संवाददाता प्रमोद वर्मा से यह शिकायत की थी कि किसन की माता इंदु वर्मा का शौचालय लिस्ट में नाम मौज़ूद रहने के बावज़ूद उनके खाते में शौचालय निर्माण को लेकर सहायता राशि नहीं आ रही है। किसन की इस समस्या की ख़बर को प्रमोद वर्मा द्वारा पिछले 10 दिन पहले यानि 21 मार्च 2020 को गाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित कर ग्राम सचिव व प्रधान के नंबर पर फॉरवर्ड किया गया। इसका परिणाम यह निकला कि ग्राम सचिव व प्रधान द्वारा इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए इंदु वर्मा के खाते में शौचालय की धनराशि 12000 रूपए भेज दी गई है। इंदु वर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि अभी राशि उनके खाते में आ गई है और शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है।  जिससे वह काफ़ी खुश है और गाजीपुर मोबाइल वाणी की शुक्रगुज़ार हैं।