कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए इन10 बातों का का हमेशा ख्याल रखें घर पर रहे आने वाले लोगों से ना मिले यदि मिलना ही है तो 1 मीटर दूरी से ही बात करें नियमित अंतराल पर चेहरा हाथ साबुन से धोएं छिकते खांसते वक्त कोहनी या टिशू पेपर लगाएं घर का पौष्टिक खाना खाएं पानी व जूस ज्यादा पिये व्यायाम करें लेकिन शरीर को बहुत अधिक न थकाये डॉक्टर द्वारा पहले से ही दवा ले रहे हैं तो नियमित समय पर लेते रहें बाहर जाने वाले सदस्यों से फोन वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर सकते हैं आँख, घुटने जैसे सामान्य ऑपरेशन बिल्कुल ना कराएं आसपास की जगह नियमित साफ करते रहे ,बुखार जुकाम या सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टर से मिलें ,आगे आपको बताते हैं कि आपको क्या नहीं करना है बिना चेहरा नाक मुंह को ढके ,खांसे या छीकें नही , बुखार है तो नजदीकी लोगों से दूरी बनाकर रखें आंख नाक मुंह और जीभ को छूने से बचें, बीमार लोगों के पास बिल्कुल ना जाए कोई तकलीफ होने पर खुद दवा ना लें घर परिवार के किसी सदस्य को गले ना लगाएं नियमित जांच और सलाह के लिए अस्पताल जाने से बचें डॉक्टर से फोन पर ही बात करके जानकारी ले लें भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे पार्क ,बाजार ,थिएटर और धार्मिक स्थलों के पास एकदम जाने से बचे बाहर जाना अगर जरूरी नहीं हो तो बिल्कुल ना निकले इसी में आपकी और समाज की समझदारी है किसी भी बात को लेकर तनाव में न रहें मनपसंद की चीज सतर्कता से इस्तेमाल करें।