गाजीपुर जनपद की पुलीस प्रशासन ने अब लोगों को समझाने के अलांवा सख्ती से पेस आना चालू कर रही है लोगों को जब लाख समझानें के अलांवा लोग नहीं माने तो अनावश्यक घूम रहे लोगों पर मजबूरन जिला प्रशासन लाक डाउन का पालन कराने के लिए सख्ती से पेश आ रहा है। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य व पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह भारी फोर्स के साथ नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किये इस दौरान सड़कों पर जो भी बेवजह घूमते हुए मिले उससे सख्ती से पेश आने को कहा। इस दौरान कई जगह पुलिसकर्मियों को हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा। पूरे जनपदमें बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल लगभग 30 वाहनों को सीज करने के साथ ही 211का चालान किया गया।इसके अलावा कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया।तो आप सभी बेवजह न निकले रोड़ पर वारना पड़ सकता है भारी जरूरत की वस्तुओं के लिए हाथ में झोला और सामान की पर्ची लेकर अकेले घर से बाहर निकलें साथ ही ख्याल रखें सामान लेते समय दुकान पर भीड़ की स्थिति न हो सामान लेनें के बाद तुरन्त वापिस घर लौट जायें बेवजह घूमें नही । साथ ही सरकार की अगली निर्देश का इंतजार करें हो सकता हैं जरूरत की बस्तुवें घर पर ही उपलब्ध कराई जाय सुनें पूरी जानकारी......