कोरोना महामारी से निपटने के लिए जनप्रतिनिधियों ने भी अपने हाथ खोल दिए हैं। इसी क्रम में आजमगढ़ सांसद और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक करोड़ रुपये मेडिकल कालेज को देने की संस्तुति की। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। देश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए हर तरह के प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने पूरे देश में लाक डाउन घोषित कर दिया है। इन सबके बीच मास्क और सैनिटाइजर की कमी आम लोगों को परेशान किए हुए है तो स्वास्थ्य विभाग संसाधनों की कमी से जूझ रहा है। इसे देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने मदद को हाथ बढ़ाए हैं। मंगलवार को लालगंज सांसद संगीता आजाद ने 50 लाख रुपये दिए। वहीं, विधायक पति आजाद अरिमर्दन ने 25 लाख, सगड़ी विधायक वंदना सिंह ने 15 लाख और अतरौलिया विधायक संग्राम यादव ने 25 लाख रुपये अपनी निधि से दिए जाने की संस्तुति की। वहीं बुधवार को आजमगढ़ सांसद और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपनी निधि से एक करोड़ रुपये मेडिकल कालेज को पीपीई और टेस्टिंग किट की खरीद के लिए देने की संस्तुति की। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी। हालांकि अभी तक उनके द्वारा धनराशि स्वीकृत करने का पत्र विभाग के पास नहीं पहुंचा है। वहीं, एमएलसी यशवंत सिंह ने भी 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसमें 12.50 लाख आजमगढ़ और 12.50 लाख मऊ के लिए हैं।