गाजीपुर जनपद में दुल्लाहपुर बाजार एक अलग ही स्थान रखता है इस बाजार में दूर - दूर से लोग ख़रीददारी करने के लिए आते हैं । कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतुं आज सूबे के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश के समस्त जनपदों को लॉकडाउन करनें के साथ ही व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ आज दोपहर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कहा है कि किसी भी कीमत पर बाजारों में काला बाजारी ना करें न करनें दें क्योंकि हमारे देश मे हर चीज उप्लब्ध है उसे स्टोर ना करें लोगों को इस समय एक दूसरे के हित में सोचते हुवे कदम से कदम मिला कर चलने की जरूरत है जिसका लोग अपनीं सुरक्षा के लिए पालन करें । आज दुल्लाहपुर बाजार में लॉकडाउन के भय का असर भी दिखा लोग हर जरूरत की बस्तु को किसी भी कीमत पर लेनें को मजबूर थे ।फिर भी लोग अपने घरेलू जरूरत की बस्तुवें पैसे के अनुसार एक सप्ताह के लिए लेते नजर आये ।दुल्लाहपुर बाजार में रात 8 बजे तक भीड़ लगी रही लेकिन हम मोबाईल वाणी के माध्यम से अपने स्रोताओं को बताना चाहेंगे कि आप किसी भी परिस्थितियों में घबरायें नही नाहीं परेशान हों आप के घरेलू उपयोग की कुच्छ दुकानें खुलेगी लेकिन कहीं भी आप बगैर आवश्यक जरूरत के बाहर न निकलें नहीं तो आप के ऊपर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है क्योंकि हर किसी से हर किसी का यही निवेदन है कि हम लॉकडाउन का पालन करें ताकि देश ईस समस्या से आप को बचा सके ये सारे नियम कानून आप की सुरक्षा के लिए लागू किये जा रहे हैं ।