उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिला दुल्लाहपुर प्रखंड से उपेंद्र कुमार ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस के कारण आम जन जीवन में होने वाली समस्यायों पर दुल्लाहपुर के ग्रामीण धर्मेश सोनी से चर्चा कर रहे हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि दुल्लाहपुर रेलवे स्टेशन में कोरोना वायरस के कारण सन्नाटा छाया हुआ है। कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए जो जनता कर्फ्यू लगायी गयी है उसका लोग समर्थन कर रहे हैं। धर्मेश सोनी बताते हैं कि वे चाय पकोड़ी की दूकान चलाते है ,लेकिन कोरोना वायरस के कारण यात्रियों का आवागमन कम होगी जिससे दूकान चलना मुश्किल हो जायेगा और दुकानें बंद करनी पड़ेगी। इसका प्रभाव जीवन पर बहुत गहरा होगा।जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश सरकार ने 35 लाख मजदूरों को महीने में 1000 हज़ार रूपए देने का वादा किया है। इस पर धर्मेश सोनी बताते हैं कि इतने कम पैसे में एक समय का भोजन भी नसीब नहीं होगा तो दिन में दो बार का भोजन की व्यवस्था हो पायेगी।