कोरोनावायरस के विषय में आप सभी जान ही चुके होंगे इस कोरोना वायरस से बचाव के विषय में भी आप अवगत हो चुके होंगे क्योंकि श्रोताओं इस वायरस से बचाव का जो तरीका बताया जा रहा है वह मात्र बचाव और स्वच्छता ही है परंतु क्या आप जानते हैं बाजार में बिकने वाले मास्क व सैनिटाइजर के पैक कितने सुरक्षित हैं क्या गारंटी है कि मास्क या सेनीटाइजर के पैक पर कोरो ना का वायरस नहीं हो सकता है श्रोताओं मेरे द्वारा दी जा रही यह जानकारी शायद आपको सही लगे अगर स्वस्थ रहना है तो सोचे बाजार में बिकने वाला मास्क अगर आप खरीद रहे हैं तो उसे बिना धुले इस्तेमाल में ना लाएं बिना धुले मास्क का इस्तेमाल आप कर रहे हैं तो हो सकता है मास्क भी किसी संक्रमित व्यक्ति के हाथों द्वारा आप तक पहुंचा हो जिसके इस्तेमाल से आप भी संक्रमित हो सकते हैं