उत्तर प्रदेश के युवाओ को रोजगार के बेहतर व अधिक अवसर प्रदान कराने और उनमें उद्यमिता विकसित किये जाने की दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लोक भवन से कौशल सतरंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसको लाईव प्रसारण के माध्यम से राइफल क्लब सभागार में दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश के युवाओ को कौशल प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त वातावरण सृजित करने के साथ उन्होने अपने बजट अभिभाषण मे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर व अधिक अवसर उपलव्ध कराने तथा उनमे उद्यमिता विकसित करने की दृष्टि से वर्ष 2020-21 से दो नयी योजनाओं-मुख्यमंत्री अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्किम एवं मुख्यमंत्री युवा हब के क्रियान्यवन की घोषणा की। इसके अतिरिक्त प्रदेश मे युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण हेतु उपयुक्त वातावरण सृजित करने के उद्देश्य से कौशल सतरंग के अन्तर्गत अनेक नये कार्यक्रमो को भी व्यापक रूप से क्रियान्वित किया गया। उन्होने बताया कि कौशल सतरंग का प्रत्येक रंग युवा को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की ओर निर्णायक कदम है। कौशल सतरंग का पहला रंग सीएम युवा हब, दुसरा रंग मुख्यमंत्री अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम में 05 प्रशिक्षुओ को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया, तीसरा रंग में जिला कौशल विकास योजना में प्रदेश के समस्त जनपद में 02 लाख प्रति जनपद धनराशि डिजीटल फण्ड के माध्यम से बटन दबाकर ट्रांस्फर किया गया। चौथा रंग कौशल पखवारा का आयोजन एंव आई ई सी गतिविधियॉ में बटन दबाकर प्रदेश के समस्त जनपदो के प्रत्येक तहसीलो में रू0 25000.00 की धनराशि डिजिटल फण्ड ट्रांस्फर किया गया। पांचवा रंग एम ओ यू0 । छठवां आर पी एल तथा सातवां रंग डी डी यू जी के वाई के अन्तर्गत नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन उ0प्र0 द्वारा अपरान्ह 12.30 बजे से लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम मे विधायक जंगीपुर विरेन्द्र यादव, जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, सांसद तथा विधायकगण के प्रतिनिधि साथ-साथ अधिक से अधिक लाभार्थी युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित अतिथियो ने प्रशिक्षित युवाओ में ड्रेस वितरण किया गया।