रोडवेज बसों में अब स्मार्ट कार्ड नहीं चलेंगे। परिवहन निगम ने सात मार्च से ओपन कार्ड, सुगम एमएसटी सेवा बंद कर दी है। स्मार्ट कार्ड सेवा में हो रहे घाटे के बाद निगम ने पुरानी व्यवस्था फिर से लागू कर दी है। अब तक दैनिक यात्रियों के लिए सुगम एमएसटी कार्ड एक माह के लिए और ओपन कार्ड पांच साल तक के लिए वैध होता था। इन दोनों कार्ड में पीछे एक चिप होती है। यात्रा के दौरान इसे ईटीएम में स्वैप करने पर टिकट के पैसे कट जाते हैं। हालांकि निगम को लगातार ये शिकायत मिल रही थी कि यात्री कार्ड रिचार्ज कराए बिना ही सफर कर रहे हैं। इसके लिए वे चिप को घिस देते हैं। इससे मशीन कार्ड रीड नहीं कर पाती है। ऐसे में परिचालक बिल पर कार्ड नंबर लिखे थे और जब डिपो में पैसे कटवाते थे, तो पता चलता था कि कार्ड रिचार्ज ही नहीं किया गया है। यदि किसी यात्री के सुगम एमएसटी व प्रीपेड ओपन कार्ड में बैलेंस है तो उसे रोडवेज वापस करेगा। एक अप्रैल से यात्री संबधित डिपो में जाकर धन वापस ले सकेंगे।