यूपी समेत अन्य जगहों पर बीते दिनों मौसम में आये बदलाव के चलते इन दिनों भले ही गर्मी बढ गई हो. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक सूबे का मौसम एक बार फिर जल्द ही करवट लेता नजर आ रहा हैं इस दौरान बुधवार से होली के दिन तक राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी-पश्चिमी यूपी के अलावा बुंदेलखंड इलाके में न सिर्फ बारिश हो सकती है. बल्कि मौजूदा तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज हो रही है. इस कारण दोबारा यहां ठंड बढ़ने का अनुमान है.मौसम विभाग के मुताबिक, 4 मार्च से होली के दिन 10 मार्च तक राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों के मौसम में एक बडा बदलाव देखने को मिल सकता है.और आज 5 मार्च को रात 9 बजे से जगह जगह मौसम खराब होने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई हैं मौसम विभाग के अनुसार आगे और मौसम खराब हो सकता है ।