उत्तरप्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर ,जखनिया प्रखंड से प्रमोद वर्मा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि इस वर्ष यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ा बदलाव किया जा सकता है। आगामी पंचायत चुनाव में 2 से ज्यादा बच्चों वाले प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इसके संकेत सोमवार को विधानसभा में जनसंख्या नियन्त्रण को लेकर हुई बहस से दिए गए, जिसमें बताया गया कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नई नीति जल्द ही लागू की जा सकती है। वहीं परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के मकसद से पंचायत चुनाव से पूर्व इसे लागू किया जाएगा। हरियाणा, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों की तरह आगामी पंचायत चुनाव में वही प्रत्याशी चुनाव लड़ सकेंगे जिनके 2 से ज्यादा बच्चे नहीं हैं। विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने सरकार से जनसंख्या नियन्त्रण को लेकर सवाल किए, जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश व प्रदेश के लिए गम्भीर समस्याओं में से एक है। यूपी में इस पर नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम 1950 के दशक से चलाया जा रहा है, जिसके तहत परिवार को सीमित रखने के लिए स्थाई एवं अस्थाई विधियाँ सेवा केन्द्रों पर निःशुल्क प्रदान की जाती हैं।