दुल्लाहपुर थाने पर आज दिनांक 26/02/ 2020 को पीस कमेटी का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व क्षेत्राधिकारी कुलभूषण ओझा भुड़कुड़ा ने किया क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के द्वारा यह बताया गया कि होली का त्यौहार नजदीक है इसके मद्देनजर किसी भी तरह का कोई भी विवाद नई जगह होलिका जलाने या पुरानी जगह पे होलिका दहन के वास्ते ना होने पाए अगर ऐसी कोई समस्या आती है तो आपसी सहमत को बनाये रख कर शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से ग्राम प्रधान द्वारा ही त्वरित निस्तारण कर दिया जाएं !इस मौके पर भुवाल यादव, अखिलेश यादव, गुड्डू राजभर ,मनीष यादव, जब्बार अंसारी ,मारकंडे राजभर ,समेत कई प्रधान उपस्थित थे।