गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रमोद कुमार बताते हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा में शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा नकल पर नकेल लगाने के सारे इंतजाम किए गए हैं, मंगलवार को मुख्य गेट पर चेकिंग के बाद भी कई छात्र मोबाइल लेकर कक्ष में प्रवेश कर गए। यहां चेकिंग करने पहुंची सचल दस्ते की टीम ने सात छात्रों को मोबाइल रखकर परीक्षा देते पकड़ा और सभी को रस्टीकेट कर दिया गया। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर सभी परीक्षार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। हाईस्कूल गणित की परीक्षा में 71198 छात्र पंजीकृत थे। 15772 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। जानकारों की मानें तो ग्रामीण इलाके में अब भी कई केंद्रों पर नकल कराई जा रही है।कुछ जगह रात में ही कापियों को गोपनीय तरीके से हल किया जा रहा है, तो कुछ जगह परीक्षा खत्म होने के बाद हल कापियां लगा दी जा रही हैं। इतना ही नहीं कई जगह सीसीटीवी कैमरे कुछ समय के लिए बंद कर दिए जा रहे हैं, तो कुछ जगह वायस रिकार्डर काम नहीं कर रहा है। ऐसे कई मामले अधिकारियों के निरीक्षण में सामने आए हैं और उन केंद्र व्यवस्थापकों को कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। जमानिया संवाददाता के मुताबिक यूपी बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को कुल सात परीक्षार्थियों को सचल दस्ते की टीम ने मोबाइल रखकर परीक्षा देते पकड़ा और सभी को पुलिस के हवाले कर दिया।