काशी-महाकाल एक्सप्रेस से बनारस के धार्मिक रूट को जोडऩे के बाद अब आगरा तक तेजस ट्रेन चलाने की तैयारी है। पिछले साल अक्टूबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में तेजस को हरी झंडी दिखाते समय बनारस-आगरा के बीच भी इस ट्रेन संचालन की इच्छा आइआरसीटीसी के अधिकारियों से जाहिर की थी। अब, इस दिशा प्रस्ताव भी बनाया जा रहा है। बनारस से आगरा रूट पर ट्रेन को 130 किमी प्रति घंटा की गति तक दौड़ाया जा सकता है। इसको देखते हुए आइआरसीटीसी इस रूट पर तेजस के संचालन पर गंभीर है। इसे अमलीजामा पहनाने से सामान्य यात्रियों संग विदेशी पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा। आइआरसीटीसी के सूत्रों ने बताया कि  ट्रेन संचालन के लिए जल्द निजी कंपनी तलाश ली जाएगी। अगर कोई कंपनी नहीं आई तो आइआरसीटीसी ही  संचालन करेगी। आइआरसीटीसी की पहली तेजस ट्रेन के यात्रियों को 25 लाख रुपये तक बीमा भी दिया जा रहा है। यात्रा के दौरान लूटपाट या सामान चोरी होने की स्थिति में भी एक लाख रुपये के मुआवजा की व्यवस्था है।