प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोमवार दोपहर बाद जब अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे तो रिश्तों की नई इबारत लिखी जाएगी। 22 किमी लंबे रोड शो के बाद नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में दोनों नेता मंच साझा करेंगे। फिर बातचीत और कई रक्षा और कारोबारी करारों के जरिए इस रिश्ते को और मजबूती देने पर सबकी नजर रहेगी। विस्तार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की दो दिवसीय यात्रा के लिए सोमवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे। वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हवाई अड्डे से मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम तक 22 किमी रोड शो करेंगे और साबरमती आश्रम जाएंगे। स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' का आयोजन होगा, जिसमें दोनों नेता एक लाख लोगों को संबोधित करेंगे।शाम को ट्रंप आगरा पहुंचेंगे, जहां वह ताजमहल को निहारने के लिए परिवार के साथ करीब 45 मिनट मौजूद रहेंगे। रात को ही वह दिल्ली लौट आएंगे। देश और दुनिया की निगाहें ट्रंप और मोदी के बीच मंगलवार को होने वाली द्विपक्षीय वार्ता पर टिकी है। ट्रंप पहले ही भारत के साथ कोई व्यापार समझौता नहीं करने की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि द्विपक्षीय वार्ता में कुछ बड़ा होगा।