उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीरामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन करने के बाद भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने अपने पूज्य गुरु महंत अवैद्य नाथ और दादा गुरु महंत दिग्विजय नाथ के साथ श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े कई महानायकों को नमन किया। साथ ही संत समाज के साथ देश-विदेश के सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों को राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने की बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को श्रीरामजन्मभूमि परिसर के समीप एक बातचीत में कहा कि उनके गुरु और दादा गुरु वर्ष 1934 से श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रहे। गोरक्ष पीठ ने इस आंदोलन में लंबा योगदान किया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद इस आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले महंत रामचंद्र दास परमहंस, अशोक सिंहल और देवरहा बाबा का सपना साकार होने जा रहा है।