दुल्लापुर गाजीपुर देवा के प्राचीन पोखरे पर अखिलेश यादव की सरकार में निर्माणाधीन पानी की टंकी का काम तो पूरा हो चुका है परंतु जलापूर्ति अभी सुनिश्चित नहीं हो सकी है पाइप लाइनों के बिछाए जाने का काम 90% पूरा हो जाने के बाद शेष बचे के लिए 10 परसेंट काम को पूरा होने में महीनों का वक्त गुजर गया परंतु अभी मुख्य पाइप लाइन से लिंक पाइप लाइनों को जोड़ने का काम आधा अधूरा पड़ा है यही कारण है की गर्मी नजदीक आने के बाद भी दुल्लापुर एवं देवा वासियों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की आस अभी तक पूरी नहीं हो सकी है