उत्‍तर प्रदेश में गुरुवार की शाम से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है, जो अगले दिन यानी शुक्रवार को महाशिवरात्रि के दिन भी जारी रहेगा. हालांकि बारिश हल्की ही रहेगी. प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इसकी शुरुआत गुरुवार की शाम से ही होनें की संभावना है पूरब और पश्चिम के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में इसका असर बेहद कम होगा, लेकिन बाकी प्रदेश के दूसरे जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. जबकि बारिश का ये सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहेगा. इस दिन रुक-रुक कर दिनभर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मौसम खुलेगा, लेकिन ये ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएगा. अगले दिन रविवार को फिर से हल्की बारिश का अनुमान है. उन्होंने ये भी बताया कि मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखने को मिलेगा. मौसम में आए इस बदलाव से प्रदेश में ठंड भी बढ़ेगी. इस दौरान हवा भी थोड़ी तेज रहेगी. जबकि अगले तीन दिनों में हवा भी सामान्य से तेज चलेगी. हालांकि ठंड के सीजन की ये आखिरी बारिश हो सकती है.तो आप सभी स्रोताओं को बिशेष रूप से सचेत रहनें की सलाह देगें क्योंकि इसका अशर शेहत पर भी पड़ सकता है ।