दुल्लापुर गाजीपुर रेल की भूमि अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए रेल प्रशासन ने आज खूब तांडव मचाया रेल प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से स्थानीय पुलिस व रेल प्रशासन के पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें बिना एलॉटमेंट की की जा रही दुकानें तथा एलॉटमेंट की हुई दुकानों को भी दिशा निर्देश देकर अन्य जगह कब्जा दिया गया इस क्रम में रेलवे गेट के उस पार सड़क के उत्तरी साइड कुछ ऐसे दुकानदारों को जिन्होंने एलॉटमेंट तो कराया था परंतु रेलवे किसी कार्य के बस इन दुकानों को सड़क के पश्चिमी साइड शिफ्ट कराने की सोच रहा था इसी क्रम में एलॉटमेंट किए हुए दुकानदारों को नोटिस भी जारी कर दी गई थी परंतु अब तक दुकानदारों द्वारा रेल प्रशासन की सूचना को गंभीरता से ना लिए जाने के कारण आज रेल प्रशासन ने मैं अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जेसीबी के सहारे खूब तांडव मचाया मौके पर अपार जनसमूह इकट्ठा रहा तथा लोग बाग इस दृश्य का नजारा देखते रहे आपको बताते चलें वर्तमान समय में रेलवे ने अपनी खाली जमीनों में रेलवे के कारखाने तथा कर्मचारियों के आवास बनाने के लिए अपनी जरूरत के हिसाब से इन जमीनों को खाली कराया है