आम आदमी पार्टी की सरकार ने तीसरी बार भाजपा की कृष्ण रूपी केजरीवाल की सरकार से लिए गए तमाम सैनिकों के के साथ भी लड़ाई लड़कर अर्जुन रूपी केजरीवाल को परास्त नहीं कर सके क्योंकि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल का काम तो दोस्तों वाकई में धरातल पर दिख रहा है ऐसा काम जिस कारण से आम आदमी खुश नजर आए तो भला ऐसे नेता को दिल्ली की जनता क्यों ना सर माथे पर बैठाए भारतीय जनता पार्टी कि सरकार में प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात का प्रसारण अक्सर टीवी चैनलों और आकाशवाणी के माध्यम से आम आदमी तो सुनता है परंतु क्या भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी गरीबों के मन की बात सुनी है अगर सुनी होती तो शायद आज रसोई की सामग्री से लेकर गरीबों और ग्रामीणों के घरों में काम आने वाली अनेकों वस्तुएं तथा खाद्य सामग्री का महंगा हो जाना तथा मिट्टी के तेल की नियमित कटौती तथा बसों तथा ट्रेनों का किराया का बढ़ना क्या यह नहीं दर्शाता की ग्रामीणों को इस सरकार से कुछ मिलने वाला नहीं है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों को जो तोहफा दिया है और देता चला आ रहा है वह काबिले तारीफ है ऐसे समय में अगर दिल्ली वालों ने दिल से केजरीवाल जी के द्वारा किए गए कार्यों को भुला दिया तो फिर भारतीय जनता पार्टी के चक्कर में पड़कर अच्छे दिन आने की आस में अन्य प्रदेशों जैसे बुरे दिन उस प्रदेशवासियों के लिए तोहफे में मिलने की उम्मीद है इसीलिए मैं कहता हूं श्रोताओं की दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी का काम बोलता है और भाजपा सरकार का केवल नाम बोलता है