प्रदेश में भी कोरोना वायरस ने अपनी जड़ें जमानी शुरू कर दी इसी क्रम में प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित चार और संदिग्ध लोगों में बुखार और शुरू के प्रारंभिक लक्षण मिले हैं इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनमें 2 मरीज अलीगढ़ जबकि एक-एक मरीज फर्रुखाबाद व लखीमपुर खीरी में मिला है सभी के ब्लड और स्वयं के नमूने इन आईबी पुणे और केजीएमयू लखनऊ में जांच के लिए भेजे गए हैं अब तक कुल 49 मरीजों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है इनमें से 30 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है शेष की रिपोर्ट अभी तक अस्पताल प्रशासन को मिल नहीं सकी है