उत्तर प्रदेश राज्य के जलालाबाद से प्रमोद कुमार वर्मा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साल 2017 में राज्य की कमान संभाली थी। इसके बाद उन्होंने जिलों के नामकरण का काम शुरू कर दिया। हालांकि इस काम के लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई थी और दूसरे दलों ने उनको घेरा भी था। योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद का नाम बदल चुके हैं और प्रयागराज रख चुके हैं। अब वो एक और जिले का नाम बदलने की तैयारी में हैं। तीन जिलों के बाद योगी आदित्यनाथ अब बस्ती जिले का नाम भी बदलने की तैयारी कर रहे हैं। बस्ती जिले को वशिष्ठ नगर किए जाने के प्रस्ताव पर विचार चल रहा है। इसके लिए सरकार के आदेश पर डीएम बस्ती ने रिपोर्ट भेज दी है और अब राजस्व परिषद जिले का नाम बदलने के लिए डीएम से एक करोड़ रुपए के खर्च का ब्योरा भी मांगा गया है। ब्योरा मिलते ही शासन द्वारा प्रस्ताव तैयार होगा।