महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने टाइम टेबुल  वेबसाइट (mgkvp.ac.in) पर अपलोड कर दिया है। 21 अप्रैल तक चलने वाली वार्षिक परीक्षा में विश्वविद्यालय के अलावा वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही के कालेजों के करीब तीन लाख छात्र-छात्रा शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा 8.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न दो से पांच बजे तक होगी। परीक्षा नियंत्रक डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि अगर टाइम-टेबुल के संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति दस फरवरी तक दर्ज कराई जा सकती है। इसके बाद टाइम-टेबुल में कोई फेरबदल नहीं होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण चल रहा है। जल्द ही केंद्रों की सूची भी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। शासन से निर्धारित मानक के अनुसार ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होगा।