दुल्लहपुर गाज़ीपुर आर एस हॉस्पिटल के पास मकान बनाकर निवास कर रहा परिवार भी चोरो के गिरफ्त में आ गया प्राप्त जानकारी के अनुसार आर एस हॉस्पिटल के पास मकान बनाकर रह रहे राजेन्द्र यादव पुत्र रामपति यादव विगत चार- पाँच सालों से नया मकान बनाकर ग्राम सभा देवां स्थित आर एस हॉस्पिटल के पास में बने नए मकान में ही सपरिवार निवास करते है आज रात्रि कालिन बेला में 03/02/2020 को चोरो ने चैनल में चोरो ने भीतर से ताला लगाकर सो रहे परिवार के ताले को रॉड के सहारे तोड़ कर घर मे घुस गए और घुसने के बाद सो रहे परिवार के कमरे की कुंडी को बंद कर दिया शेष बाकी बचे कमरो को चोरो ने भली भांति खंगाला और पीड़ित परिवार के कथना अनुसार नकदी व अन्य वस्तुओं समेत लगभग 50 हजार रुपये तक का सामान चुरा ले गए ग्रामीणों में चर्चा है कि आय दिन हो रही चोरियां जिनमे डी जे संचालक की दुकान का सटर तोड़कर लाखों का डी जे लेकर चम्पत हो जाना ,वही दूसरी घटना डी जे संचालक की दुकान से थोड़ी ही दूर पर स्थित नन्दु राम की बोलेरो को लेकर चम्पत हो जाना तथा इसी क्रम में नायकडीह बाजार में कई दुकानों में चोरी होना तथा आज बीती रात राजेंद्र यादव के घर में चोरी हो जाना पुलिस की नाकामी को दिखाने के लिए काफी है ।