दुल्लापुर गाजीपुर गाजीपुर भाजपा द्वारा प्रायोजित गंगा संकल्प यात्रा कहीं ना कहीं से लोगों को फिर से एक बार बरगलाने और अपनी झोली में लाने की यात्रा है इस यात्रा के माध्यम से भागीरथी प्रयासों को अपने से जोड़कर भाजपा जन अपनी झोली में गंगा को अपने द्वारा लाने यानी कि भागीरथी द्वारा बचे कार्यो को अपने द्वारा पूरा करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं आपको बताते चलें विगत 5:00 से 6:00 या 7:00 शालिनी भाजपा सरकार सालों में भाजपा सरकार ने अपने शासन के दौरान आमजन से मिट्टी का तेल छीन लिया गैस के दामों में बढ़ोतरी कर दी ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी कर दी आमजन को रोटी चावल दाल कपड़े मयस्सर नहीं हो पा रहे हैं वही गंगा संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा सरकार फिर से सत्ता में बने रहने का ख्वाब पाले हुए ऐसे में जब गरीब के घरों में उजाला नहीं होगा उसे पहनने के लिए कपड़े नहीं मिलेंगे खाने के लिए भोजन नहीं मिलेंगे तो भला बताइए हम तेजस ट्रेन बुलेट ट्रेन और प्लेन का किराया कैसे दे पाएंगे यह संभव नहीं हो पाएगा ऐसा तभी होगा जब भाजपा सरकार द्वारा कहां गया स्लोगन राम राज आएगा यह हकीकत में जब धरातल पर उतरेगा तो ऊंच-नीच गरीब और अमीर का भेदभाव मिट जाएगा और सारे लोग तेजस ट्रेन बुलेट ट्रेन का सफर कर पाएंगे यहां तक कि वह पुष्पक विमान का भी सफर कर पाएंगे क्योंकि तब धरातल पर रामराज्य होगा ऐसे में लोगों को यह सपना दिखाना भागीरथी प्रयासों का या रामराज का शोभा नहीं देता सरकार को चाहिए कि लोगों को यानी कि जो लोग ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं तथा जिनकी आमदनी का कोई स्रोत नहीं है उन्हें अत्यधिक सुविधाएं प्रदान की जाए जिसे भी धरातल पर फिर से रामराज्य स्थापित हो सके नकी नेताओं और उच्चाधिकारियों की जेब भर कर क्योंकि आज ग्राम वासियों गरीबों की कोई नहीं सुनता किसी विभाग में इनकी सुनवाई नहीं होती क्योंकि गरीबों के पास भाजपा सरकार के या उन संबंधित अधिकारियों को देने के लिए पैसे नहीं होते ऐसे में रामराज्य की कल्पना या गंगा संकल्प यात्रा यह सब एक कोरी कल्पना मात्र है और कुछ नहीं या भाजपा की विचारधारा है कि पैसे सत्ता में आए जाए और लोगों के खून को खटमल की भाती चूसा जाए ताकि फिर से एक बार लोग खून के आंसू रोए और आने वाले समय में सत्तारूढ़ पार्टी को आंख की किरकिरी समझकर निकाल फेंके