दुल्लापुर गाजीपुर ठंड ने एक बार फिर लोगों को अपनी आगोश में ले लिया है लोग बाग निकाल कर रख दिए गए गर्म कपड़े फिर से इस्तेमाल में लाने लगे हैं हालात यह है की आज रात यानी कि 281 2020 की रात से ही मौसम ने अपने रुख में परिवर्तन करना चालू कर दिया सुबह होते होते लोगों को इस बात का एहसास हो गया की बदली छाई हुई है और शायद आज धूप के दर्शन ना हो परंतु धूप और बदली का खेल दिनभर चलता रहा ठंडी हवा के झोंकों ने लोगों को एक बार फिर अपनी मौजूदगी का एहसास करा दिया