धामूपुर के समाजसेवी अनिकेत चौहान की दादी का निधन दुल्लहपुर, (जखनिया) : समाजसेवी अनिकेत चौहान की दादी महरजिया देवी का शनिवार की शाम 4 बजे देहांत हो गया। वे 95 वर्ष की थी। रविवार सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शनिवार देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। इनके तीन पुत्र थे मोतीचंद चौहान, स्व छेदी चौहान, व रूपचंद चौहान। समाजसेवी अनिकेत चौहान उनके पौत्र हैं।