मरदह।सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व महामंत्री डीसीएसके पीजी कालेज मऊ।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार की  रात साढ़े आठ बजे के क़रीब मऊ स्थित अपने दुकान  से लौट रहे थे।गाङी में सवार पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य संजीव कुमार जायसवाल उर्फ डिम्पल साथ में उनके भाई सचिन जायसवाल व पुत्र निहाल जायसवाल जो अपनी स्कोर्पियो गाड़ी से मरदह थाना क्षेत्र के करदह कैथवली चट्टी के समीप पहुँचे थे।की तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइड से  जोरदार धक्का मार दिया जिससे स्कोर्पियो गाड़ी के परखच्चे उङ गये और सङक किनारे गड्ढे में गिर गई।व बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।गाङी में सवार डिम्पल जायसवाल तथा उनके भाई एवं पुत्र को चोटें आयी।सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर सहित चालक को अपने कब्जे में ले लिया। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने इलाज कर घर के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक नशे में काफी धुत बताया बाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजीव कुमार जायसवाल उर्फ डिम्पल ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर सहित चालक को छोड़ दिया।