यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थी इस बार रंग-बिरंगी उत्तर पुस्तिकाओं में सवालों के जवाब लिखेंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नकल रोकने और गुणवत्ता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए पहली बार यह प्रयोग किया गया है।  दोनों कक्षाओं में विद्यार्थियों को अलग अलग रंग की उत्तर पुस्तिकाएं मिलेंगी।   रंग-बिरंगी कॉपियां होने से नकल माफिया पेपर सॉल्व कराकर लिखी हुई कॉपियों को परीक्षार्थियों की कॉपियों के साथ मिला नहीं पाएंगे। विद्यार्थियों को मिलने वाली ए कॉपी और बी कॉपी दोनों का रंग अलग-अलग होगा। पूरे प्रदेश में वर्ष 2020 की परीक्षा में यह व्यवस्था लागू हो चुकी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सभी जिलों में यह रंगीन उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच चुकी हैं। परीक्षा में इंटरमीडिएट की ए कॉपी लाल रंग की होगी तो बी कॉपी हरे रंग की होगी। वहीं हाईस्कूल ए कॉपी पीली और बी कॉपी नीले रंग की होगी है। हालांकि शिक्षा विभाग ने अभी सभी कॉपियों को सघन सुरक्षा में संकलन केंद्र में सुरक्षित रखा है।