गोरखपुर में तीन चरणों में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पहले चरण का प्रस्ताव तैयार हो गया है। पहले चरण में 10 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम के निर्माण पर 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। काम पूरा होने में करीब एक साल का समय लगेगा।इंडियन ऑयल कॉर्पोरशन लिमिटेड (आईओसीएल) भी अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड से निर्माण में मदद करेगा। दूसरे चरण में स्टेडियम का विस्तार 25 हजार और तीसरे व आखिरी चरण में स्टेडियम का विस्तार कर 50 हजार दर्शक क्षमता तक किया जाएगा। स्टेडियम निर्माण के लिए मानबेला और खोराबार में जगह चिह्नित की गई हैं। इन दोनों में स्टेडियम कहां बनेगा, इसपर अंतिम मुहर मुख्यमंत्री लगाएंगे। इसके बाद कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री के गोरखपुर आगमन के दौरान प्रशासन और जीडीए के अफ सरों ने उन्हें स्टेडियम के प्रस्ताव की विस्तृत जानकारी भी दी थी।बता दें कि मुख्यमंत्री ने पहले मानबेला में स्टेडियम के निर्माण की मंशा जताई थी। जीडीए ने मानबेला के साथ ही खोराबार में भी प्राधिकरण द्वारा अधिगृहीत 170 एकड़ जमीन को स्टेडियम के लिए चुना था। मानबेला में रोड थोड़ी संकरी होने और मुख्य सड़क, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेडियम से कनेक्टिविटी की दिक्कत सामने आ रही है। स्टेडियम के लिए करीब 35 एकड़ जमीन की आवश्यकता है।