नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) यानी CAA को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में बुधवार को अहम सुनवाई होगी. इस कानून को लेकर अब तक 140 याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं. ज़्यादातर याचिकाएं इस कानून के विरोध में है. लेकिन कुछ याचिका इसके समर्थन में भी हैं. इसके अलावा कुछ याचिकाओं में एनपीआर (NPR) यानी नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (National Population Register) को भी चुनौती दी गई है. विरोध में दाखिल की गई याचिकाओं में CAA को गैर संवैधानिक घोषित कर रद्द करने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं में कहा गया है कि भारत के कानून में धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता. इसलिए इस कानून को रद्द कर इसमें मुसलमानों को भी शामिल किया जाए. साथ ही कई अन्य देश में भी लोग प्रताड़ित है उन्हें भी भारत में जगह मिलनी चाहिए. बुधवार को होने वाली सुनवाई पर सबकी नज़र है क्योंकि इसका असर देश भर में होने वाले विरोध प्रदर्शन पर पड़ेगा. बता दें सीएए के विरोध में देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं....