दुल्लहपुर गाजीपुर महीनों पहले से लोग ठंड के कोप भाजन का शिकार बने हुए हैं परंतु आज की रात आकाश में तारों के टीमटीमाने से लोगों के बीच यह उम्मीद जगी कि होने वाली सुबह शायद अपने साथ धूप लेकर आए और कठिन ठंड से जूझ रहे लोग धूप का दीदार कर सके परंतु ऐसा नहीं हो सका ज्यों ज्यों सुबह होती गई लोगों के अरमान परवान चढ़ गए सुबह हुई जरूर लेकिन अपने साथ लेकर आई भीषण कोहरा और जैसे-जैसे घड़ी की सुई आगे बढ़ती गई कोहरा तो छटता गया परंतु गलन बढ़ती गई ऐसे में अब तक धूप का दीदार नहीं हो सका है परंतु गलन से जनजीवन प्रभावित है कोहरे ने पुरी तरह से मौसम को अपनी आगोश में ले लिया है ।