गाजीपुर दुल्लापुर बाजार में इन दिनों बैंकों की अति लोग शाखाओं के कुकुरमुत्ता की तरह उग जाने और बैंकों द्वारा इन शाखाओं को रेवड़ीयो की तरह बांट दिए जाने से आम उपभोक्ता को सहूलियत तो मिल ही रही है परंतु और ग्रामीण क्षेत्रों में ना मिलकर दुल्लहपुर बाजार में यह बैंकिंग सेवाएं संचालित हैं जहां खुद हर बैंक का अस्तित्व पहले से है ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अति लघु शाखा खुद बैंक के ठीक सामने स्थित है वहीं दूसरी तरफ बात करें तो इलाहाबाद बैंक की दो-दो अति लघु शाखाएं जो शायद बड़ागांव के लिए और एक अन्य किसी दूसरे ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को घर के पास आर्थिक परेशानी तथा घर के पास बैंक की सेवा उपलब्ध करवाने की नियत से सरकार द्वार संचालित की गई है इन सारि स्टेट बैंक इलाहाबाद बैंक की शाखाएं क्रमशःबैंक के 1 किलोमीटर की परिधि में संचालित हो रही हैं ऐसे में उपभोक्ताओं को दुल्लहपुर बाजार में किसी भी छोटे व बड़े बैंकिंग कार्यों के लिए दुल्लहपुर बाजार आने के लिए विवश होना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों के अरमान और सरकार का फरमान ग्रामीणों की सहूलियत के लिए गांव-गांव तक बैंक की पहुंच को ग्रहण लगता नजर आ रहा है।