आज दिनांक 15 एक 2020 सुप्रभात की बेला में मकर संक्रांति के अवसर पर हम आप सब्जी का हार्दिक अभिनंदन करते हैं और बधाई देते हैं उम्मीद यह करते हैं कि आप सभी के जीवन में यह पल यह क्षण यह दिन अनेकों अनेकों बार आए आज रात के माहौल को देखते हुए चांद के दीदार को देखते हुए बादलों के स्वच्छ रहने को देखते हुए महसूस यह हो रहा है कि आज हम आप सभी को भगवान भास्कर के दर्शन होने वाले हैं महीनों पहले से चली आ रही हाड़ कपाती ठंड ने अनेकों अनेकों तरह की आमजन को कठिनाइयां दी हैं ट्रेनों का आवागमन आमजन के कार्यों में व्यवधान तथा कितने लोगों की जिंदगियों को इस ठंड ने अपने कंठ में समा लिया ऐसे में आज के दिन भगवान भास्कर के दर्शन होने से धूप निकलना भी लाजमी है अनुमान यह है कि अगर भगवान भास्कर के दर्शन हुए और धूप निकली तो जिंदगी की गति में तेजी आएगी और लोग महीनों से जूझ रही ठंड से छुटकारा पाएंगे