परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश शासन अपना 21वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी 2020 तक मना रहा है विदिशा में परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश आप को जागरूक बनने के लिए आपसे गुजारिश करता है की जागरूक बने क्योंकि जीवन अनमोल है आपके बच्चे आप की राह देखते होंगे आपका इंतजार करते होंगे आप किसी यात्रा में बाइक से जा रहे हैं और हेलमेट आपने नहीं लिया है ऐसे में आपको जानकी जोखिम का डर है आपके घर से निकलने के बाद आपका परिवार आपकी सुरक्षित यात्रा के लिए ईश्वर से कामना करता है आपके बच्चे ईश्वर से कामना करते हैं कि हमारे पापा सुरक्षित हमारे घर पर पहुंचे आपकी पत्नी भी प्रभु से प्रार्थना करती है कि हमारा सुहाग सकुशल हमारे सामने हो इस दिशा में श्रोताओं हेलमेट के सहयोग से आप अपने बच्चों के तथा परिवार के सानिध्य में सकुशल पहुंच सकते हैं हेलमेट का योगदान आपके जीवन को 70 परसेंट सुरक्षित रखता है सिर पर गंभीर चोट लगने की दिशा में हेलमेट आपके सिर में लगने वाली चोट को भी पस्त कर देता है इसलिए कहा जा रहा है एक छोटा सा स्लोगन हेलमेट सर पर तो सुरक्षित घर पर यानी अगर हेलमेट आपके साथ पर है तो आप अपने परिवार कुटुंब के बीच में सुरक्षित घर पर पहुंच सकते हैं