दुल्लापुर गाजीपुर स्थानीय बाजार के तमाम समीपवर्ती गांव के लोग कल से ही बिजली के दीदार को तरस रहे हैं लाइट के आने वा जाने का कोई कार्यक्रम वह समय ना होने से जनता आस लगाए बैठी है की हो सकता है कि कल से न रहने वाली बिजली आज आवे और अंधेरा कायम रहे की तर्ज से आमजन को छुटकारा मिले और लोगों के जीविका का सहारा छोटे-मोटे उद्योग धंधे वह गृहिणियों को भोजन बनाने वह परोसने में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसी क्रम में संवाददाता द्वारा अधिकारियों को जानकारी लेने के बाबत फोन करने पर जेईई बीबी लाल एसडीओ यहां तक कि एक्सईएन महोदय भी फोन रिसीव करने की जहमत उठाना ठीक नहीं समझते हैं घंटिया तो बजती है परंतु कई बार फोन करने के बाद भी इन अधिकारियों द्वारा फोन रिसीव कर जानकारी देने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता