भारतीय रिज़र्व बैंक ने बुधवार को दृष्टिबाधित लोगों की सुविधा के लिए एक ऐप लॉन्च किया है। इसका नाम मनी ऐप है। यह ऐप दृष्टिबाधित लोगों को नोटों की पहचान करने में मदद करेगा। आरबीआई ने कहा है कि मोबाइल एडेड नोट आइडेंटिफायर यानी मनी ऐप एक बार इंस्टॉल होने के बाद ऑफलाइन मोड पर भी काम करेगा। इस ऐप को एंड्रॉयड प्ले स्टोर और आइओएस ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप पूरी तरह फ्री है। यह ऐप कैमरा से नोट को स्केन करता है और नोट के मूल्य की जानकारी को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ऑडियो से बताता है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि यह ऐप नोट के असली या नकली होने का प्रमाण नहीं देता है। इस ऐप को बुधवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और अन्य अधिकारियों द्वारा लॉन्च किया गया है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने बताया है कि मनी ऐप महात्मा गांधी सीरीज के सभी नए-पुराने करेंसी नोटों की पहचान कर सकेगा। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद करेंसी नोटों की डिजाइन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किये गए हैं। साथ ही पिछले कुछ सालों में आरबीआई द्वारा 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नए नोट भी जारी किए गए हैं।