श्रोताओं इस समय हम मौजूद है गाजीपुर विकासखंड के जखनियां अंतर्गत दुल्लापुर कस्बे में इस समय यहां विद्युत आपूर्ति की अघोषित कटौती जारी है अंधेरा छाया है बादलों की आवाजाही के बीच लोग रेलवे स्टेशन पर अपने आप के लोगों को मोबाइल की टॉर्च जलाकर ढूंढते नजर आ रहे हैं लोगों से पूछने पर या पता चला की लाइट यहां कब आती है और कब जाती है इसका कोई ठिकाना नहीं है सरकार ने मिट्टी का तेल तो बंद ही कर दिया परंतु लाइट के आने-जाने का क्रम भी समय बंद नहीं है लोगों को उम्मीद थी कि नए जिलाधिकारी के आने के बाद इस व्यवस्था में सुधार आएगा परंतु वही ढाक के तीन पात स्थित जैसी थी वैसी ही बनी हुई है घरों में छोटी मोटी इमरजेंसी लाइट ओं को चार्ज करने के लिए भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है ऐसे में लोग अपना जीवन यापन कैसे कर रहे हैं यह कोई खुशनसीब महलों वाला या संगीनों के साए में रहने वाला बादशाह क्या जानेगा तमाम तरह की बंदिशों के बीच आम जनता यह चाहती है की लाइट का रहना सुचारू हो रोटी कपड़ा और मकान आम लोगों की पहुंच में हो ताकि लोग बड़ी ख्वाहिशों में नजी कर अपने संकुचित दायरे में रहकर ही आराम से जिंदगी बसर कर ले