गाजीपुर विकासखंड जखनिया अंतर्गत पढ़ने वाले दुल्लापुर क्षेत्र में इन दिनों आधार से भुगतान न हो पाने की समस्या मुंह बाए खड़ी है ग्रामीण क्षेत्र होने के नाते अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को एटीएम कार्ड से धन निकासी की जानकारी ना होने के नाते लोग आधार से धन निकासी की व्यवस्था को भली भाग जानते हैं व आधार से धन निकासी को आसान समझते हैं इस वजह से लोग बैंकों में हो रही भारी भीड़ के नाते लाइनों में न लगकर अपनी छोटे-मोटे भुगतान के लिए बैंकों की अति लघु शाखाओं की ओर ध्यान करते हैं जहां आधार पेमेंट और एटीएम पेमेंट दोनों की सुविधा उपलब्ध होती है परंतु अति लघु शाखाओं पर इन दिनों आधार पेमेंट तकनीकी कारण से बंद होने के नाते उपभोक्ता अत्यंत मायूस व निराश नजर आ रहे हैं