उत्तरप्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर से अखिलेश मिश्रा ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर 26-12-2019 को एक खबर का प्रसारण किया गया था जिसमें बताया गया था कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की जलालाबाद शाखा में शार्ट सर्किट होने से लेन- देन बाधित है। दरअसल 25 दिसंबर को उपभोक्ता यूनियन बैंक गए लेकिन क्रिसमस की छुट्टी की जानकारी न होने और बैंक बंद होने से मायूस वापस चले गए। जब 26-12-2019 दिन बृहस्पतिवार को पुनः उपभोक्ता बैंक पर पहुंचे और तख्ती पर शार्ट सर्किट होने से लेन-देन का कार्य बाधित है ,लिखी सूचना को पढ़ कर पुनः मायुस हो गए। इस खबर को 26-12-2019 गाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया और सम्बंधित अधिकारियों को फॉरवर्ड किया गया , जिससे अधिकारियों ने इस समस्या को संज्ञान में लिया और शार्ट सर्किट की समस्या को अवकाश में ही दुरुस्त करा दिया गया। इस कार्य हेतु उपभोक्ताओं में मोबाइल वाणी की काफी सराहना की ।